फतेहपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना की बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में हुई। जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा दुग्ध गौ पालकों को दस से पंद्रह हजार रुपये प्रोत्साहन स्वरूप दिये जाने की जानकारी दी।

उन्होंने दुग्धशाला विकास विभाग द्वारा नवीन योजना के तहत संचालित “नन्द बाबा दुग्ध मिशन जिसके अन्तर्गत ''मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना'' एवं प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति के गठन कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा की और कहा कि शासन की मंशानुरूप प्रारम्भिक दुग्ध सहकारी समिति का गठन प्रत्येक विकास खंडवार किया जाय।

उन्होंने कहा कि सहकारिता पर आधारित दुग्ध विकास कार्यक्रम के तहत जनपद के ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाय। जिससे ग्रामीण जनजीवन से गरीबी उन्मूलन, रोजगार सृजन एवं जनपद के त्वरित औद्योगिकीकरण के साथ ही ग्रामीण अर्थ व्यवस्था को अनवरत विकास में सहयोग मिलेगा। किसानों को उनके दूध का लाभकारी मूल्य दिलाने एवं कृषि आधारित औद्योगिक ढांचे को सुदृढ़ बनाने में दुग्ध विकास विभाग अपना सकारात्मक सहयोग दे।

मुख्यमंत्री प्रगतिशील पशुपालक प्रोत्साहन योजना के तहत प्रगतिशील पशुपालकों को उन्नति नस्ल के स्वदेशी गायों यथा गिरि, साहीवाल, हरियाणा, गंगा तीरी एवं थारपारकर आदि से निर्धारित मानक पर दुग्ध उत्पादन करने पर प्रति पशु प्रोत्साहन राशि 10 हजार से 15 हजार रुपये तक देने के साथ ही प्रमाण पत्र भी दिया जाय। योजना का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक व्यक्ति जनपद में राजेश कुमार प्रजापति वरिष्ठ दुग्ध निरीक्षक, हेमन्त मिश्रा सहायक दुग्ध पर्यवेक्षक के मोबाइल नम्बर 9415062675 से संपर्क कर सकते हैं।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला विकास अधिकारी प्रमोद सिंह चंद्रौल, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी नीती त्रिपाठी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. नवल किशोर सचान, उप दुग्धशाला विकास अधिकारी अखिलेंद्र मिश्रा, प्रभारी दुग्ध संघ दिनेश सिंह सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/दीपक/विद्याकांत

Updated On 20 Sep 2023 12:19 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story