मीरजापुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। कैश वैन से लूट व गार्ड हत्याकांड को एक सप्ताह बीत चुके हैं। पुलिस महकमा का नींद उड़ा देने वाले बदमाशोंं का सुराग लग चुका है। पुलिस कभी भी उनके गिरेबान तक पहुंचकर उनको दबोच सकती है। जांच में पाया गया कि बदमाश इससे पहले भी कई लूटकांड की घटना को अंजाम दे चुके हैं। यही वजह रही कि वह बेखौफ होकर जनपद में भी लूटकांड की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो गए और पुलिस उनको पकड़ नहीं पाई।

नगर के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के पास 12 सितंबर को कैश वैन के गार्ड जय सिंह की गोली मारकर हत्या व दो कैशियर रजनीश मौर्या, अखिलेश सिंह तथा विंध्याचल के बघरा तिवारीपुर गांव के रहने वाले बहादुरलाल को घायल करने वाले चार में से दो बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। एक सप्ताह तक खंगाले गए सीसीटीवी कैमरे फुटेज में बदमाशों का चेहरा साफ दिखाई देने पर उनकी पहचान कराई गई तो कुछ लोगों ने उनके बारे में सुराग दे दिया। वहीं उनके भागने का रास्ता भी तय हो गया तो स्थिति पूरी साफ हो गई। पुलिस ने बताया कि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद अनगढ़ रोड से भरूहना, धौरूपुर, मिश्रलहौली होते हुए झिंगुरा पहुंचे। वहां से बेदौली होकर बढ़ौली के रास्ते भटौली पहुंच गए। पुल पार करते ही कछवां बाजार की ओर जाने बजाय बदमाश तिराहे से पहले बाएं हाथ के रास्ते टापू पकड़कर गढ़ौली से कटका की ओर निकल गए। वहां से हाइवे पार करके टापू पकड़े हुए महराजगंज होकर जौनपुुर जिले निकल गए। पुलिस को पता होने पर कई टीमें बदमाशों को दबोचने के लिए निकल गई। बस उनको दबोचने की देरी है। पुलिस हत्याकांड में इस्तेमाल की गई बाइक व पिस्टल को बरामद करने में लगी हुई है। साथ ही लूटे गए 35 लाख 30 हजार रुपये कहां छिपाए गए हैं, इसके बारे में जानकारी ले रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार जल्द ही घटना का राजफाश किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दीपक/सियाराम

Updated On 20 Sep 2023 12:19 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story