प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृति पत्र लाभार्थियों को सौंपे गए

औरैया, 19 सितम्बर (हि.स.)। जनपद के भाग्यनगर ब्लॉक सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना में चयनित अल्पसंख्यक व दिव्यांग लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र दिए गए।
मंगलवार को भाग्यनगर सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत ब्लॉक की ग्राम पंचायतों में दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास और अल्पसंख्यकों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ दिया जाना था, जिसके लिए ब्लाक के अधिकारियों ने जांच पड़ताल के बाद ब्लाक की 73 ग्राम पंचायतों से 114 दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास का पात्र पाया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास के लिए 12 अल्पसंख्यकों को पात्र पाने के बाद ब्लाक प्रमुख पति धीरेंद्र दोहरे ने उन्हें आवास स्वीकृति पत्र सौंपे।
स्वीकृति पत्र पाने के बाद दिव्यांगों और अल्पसंख्यकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पक्की छत देने के लिए लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का धन्यवाद अदा किया है।
इस दौरान एडीओ पी. पी. प्रवीण शुक्ला, वरिष्ठ सहायक आवास प्रियंका, युनुस खान, ग्राम पंचायत अधिकारी अंशुल मिश्रा, सुधीर कुमार, नंदराज, जय सिंह, संगीता दोहरे, सुभाष पाल, सतीश कुमार, प्रधान सिम्हारा, राजकुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील /पदुम नारायण
