हांगझू, 29 सितंबर (हि.स.)। भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को 19वें एशियाई खेलों में पूल ए मैच में मलेशिया को 6-0 से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। भारत के लिए मोनिका (7'), दीप ग्रेस एक्का (8'), नवनीत कौर (11'), वैष्णवी विट्ठल फाल्के (15'), संगीता कुमारी (24') और लालरेम्सियामी (50') ने एक-एक गोल किया।

मैच की शुरुआत मलेशिया ने कब्ज़ा बनाए रखने पर ध्यान केंद्रित करते हुए की, जबकि भारत शुरू से ही आक्रमण पर था और इससे उन्हें खेल के शुरुआती मिनट में पेनल्टी कॉर्नर जीतने में मदद मिली, लेकिन वे इसका फायदा नहीं उठा सके। हालाँकि, भारतीय टीम ने मलेशिया पर दबाव बनाना जारी रखा और इसका फायदा उन्हें तब मिला जब उन्होंने मोनिका (7') ने शानदार गोल कर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

इसके एक मिनट बाद भारत ने अपनी बढ़त दोगुनी कर दी, जब उप कप्तान दीप ग्रेस एक्का (8') ने पेनल्टी कॉर्नर को एक अच्छे शॉट से गोल में बदल दिया। इसके बाद नवनीत कौर (11') ने शानदार फील्ड गोल करके अपनी टीम को 3-0 से बढ़त दिला दी। इसके अलावा, वैष्णवी विट्ठल फाल्के (15') ने पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलकर पहले क्वार्टर में भारत को 4-0 की अच्छी बढ़त दिला दी।

भारत ने दूसरे क्वार्टर में भी कई मौके बनाकर अपना दबदबा बनाए रखा। संगीता कुमारी ने मैच के 24 वें मिनट में गोल कर भारत की बढ़त 5-0 कर दी। मध्यांतर तक भारतीय टीम 5-0 से आगे रही।

तीसरे क्वार्टर में मलेशिया ने गेंद पर अधिकतम कब्ज़ा बनाए रखा, लेकिन भारत ने अपने विरोधियों पर दबाव बनाए रखने के लिए जवाबी हमला करना शुरू कर दिया और इस रणनीति का फायदा मिला क्योंकि मलेशियाई टीम गोल करने में असफल रही और अंतिम क्वार्टर गोलरहित समाप्त हुआ।

खेल के चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत ने अपना दबदबा कायम रखा और लालरेम्सियामी (50') ने रिवर्स शॉट के माध्यम से क्वार्टर का एकमात्र गोल किया और भारतीय टीम ने आसानी से 6-0 से मैच जीत लिया।

दिलचस्प बात यह है कि इस जीत के साथ, भारतीय महिला हॉकी टीम ने मलेशिया के खिलाफ अपने आमने-सामने के रिकॉर्ड को और बेहतर कर लिया। दोनों पक्षों के बीच खेले गए 18 मैचों में से, भारत 17 में विजयी रहा है, जबकि केवल एक मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

भारतीय महिला हॉकी टीम का अगला मुकाबला रविवार, 1 अक्टूबर, 2023 को कोरिया से होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Updated On 29 Sep 2023 7:08 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story