हांगझू, 19 सितंबर (हि.स.)। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम को यहां हांगझू के हुआंगलोंग स्पोर्ट्स सेंटर स्टेडियम में खेले गए एशियाई खेलों के ग्रुप ए के अपने पहले मुकाबले में चीन के हाथों 5-1 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। चीन की तरफ से ताओ कियांगलोंग ने दो, गाओ तियानयी, दाई वेइजुन और हाओ फैंग ने 1-1 गोल किया, जबकि भारत की तरफ से राहुल केपी ने एकमात्र गोल किया।

इस मुकाबले में चीन ने आक्रामक शुरुआत की और मैच के 16वें मिनट में गाओ तियानयी ने भारतीय डिफेंडरों को छकाते हुए शानदार गोल कर अपनी टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी।

इस गोल के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने वापसी के लिए आक्रामक रूख अपनाया और हाफ टाइम से ठीक पहले राहुल केपी ने गोल कर भारत को 1-1 से बराबरी दिला दी। मध्यांतर तक दोनों टीमें 1-1 से बराबरी पर रहीं।

मध्यांतर के बाद एक बार फिर चीन ने तेज शुरुआत की और मैच के 51वें मिनट में चीनी मिडफील्डर दाई वेइजुन ने गोल कर चीन को फिर से बढ़त दिलाते हुए स्कोर 2-1 कर दिया। मैच के 72वें और 75वें मिनट में ताओ कियांगलोंग ने लगातार दो गोल कर चीन की बढ़त 4-1 कर दी। मैच के अतिरिक्त समय (90 2) में हाओ फैंग ने एक और गोल चीन की बढ़त 5-1 कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Updated On 19 Sep 2023 11:58 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story