उत्तराखंड स्टेट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का चयन

हरिद्वार, 19 सितंबर (हि.स.)। अगले माह अक्टूबर में संपन्न होने वाली उत्तराखंड स्टेट टी-20 क्रिकेट चैंपियनशिप के लिए जिले की टीम का चयन हुआ। चयन प्रतियोगिता डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार एवं डिस्टिक स्पोर्ट्स अकेडमी हरिद्वार के संयुक्त तत्वाधान में सम्पन्न हुई। चयन प्रतियोगिता में कई खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
डिस्ट्रिक्ट टी-20 क्रिकेट एसोसिएशन हरिद्वार के सचिव प्रियांशु सैनी ने मंगलवार को बताया कि चयन प्रतियोगिता का पहला चरण अचीवर्स स्पोर्ट्स अकेडमी भगवानपुर में संपन्न हुआ था, जबकि दूसरा चरण आज ज्वालापुर इंटर कॉलेज हरिद्वार के खेल मैदान पर संपन्न हुआ। इसमें हरिद्वार जनपद के विभिन्न स्कूलों के क्रिकेट खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित टीम अक्टूबर में शुरू होने वाले टी-20 इंटर स्कूल स्टेट क्रिकेट चैंपियनशिप में हरिद्वार जनपद का प्रतिनिधित्व करेगी।
चयन प्रतियोगिता का उद्घाटन सैनी आश्रम प्रबंधन कमेटी के डॉ. धूम सिंह सैनी सीनियर खिलाड़ी भारत भूषण के द्वारा खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर संयुक्त रूप से किया गया। चयन प्रतियोगिता उत्तराखंड के सचिव प्रियांशु सैनी के दिशा निर्देशन में संपन्न हुई। इस दौरान स्पोर्ट्स प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन उत्तराखंड के अध्यक्ष सुधीर कुमार गुप्ता, जिला ओलंपिक एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रदीप चौधरी, डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स अकादमी हरिद्वार के अध्यक्ष अरविंद कुमार अग्रवाल, टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल भास्कर, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु बहुगुणा, अकादमी के चेयरमैन पुष्कल नागयान, युवा नेता अंकुर सैनी आदि ने चयनित खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/पवन
