नई दिल्ली, 6 फ़रवरी (हि.स.)। सत्यवती कॉलेज ने मंगलवार को 35वें संदीप सूरी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 के उद्घाटन मुकाबले में आरएनसीसी को 113 रनों से हराया।

मेजबान सत्यवती कॉलेज की प्रधानाचार्या प्रो. अंजू सेठ ने टॉस करा कर टूर्नामेंट की शुरुआत करवाई।

टॉस आरएनसीसी ने जीता और पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। सत्यवती कॉलेज ने 30 ओवर में 9 विकेट पर 290 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए आरएनसीसी की टीम 29 ओवर में 177 रन पर सिमट गई और सत्यवती कॉलेज ने 113 रन से मैच जीत लिया।

सत्यवती कॉलेज की ओर से राहुल सैनी ने 64 गेंदों पर 11 चौकों 5 छक्कों की मदद से 95 रन, हर्ष भाटी ने 31 गेंदों पर 68 रन बनाए। आरएनसीसी की ओर से करण पंगेनी ने 4 विकेट लिए।

डॉ. संजय चौधरी (खेल संयोजक) और डॉ. रेखा शर्मा ने बताया कि मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार राहुल सैनी और फाइटर ऑफ द मैच का पुरस्कार करण को दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Updated On 11 Feb 2024 9:23 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story