प्रयागराज, 29 सितम्बर (हि.स.)। डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन (डीवीए), प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित की जाने वाली “मानसून वॉलीबाल प्रतियोगिता“ स्थानीय मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम प्रयागराज में शुरू हुई। जिसमें देव स्पोर्ट्स एकेडमी ने मदन मोहन मालवीय स्पोर्ट्स स्टेडियम को 25-20 और 25-22 अंकों से हराकर प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच जीत लिया।

मुख्य अतिथि पूर्व मुख्य विकास अधिकारी कौशाम्बी ने फीता काटकर खेल प्रारंभ करने की घोषणा की। खेल प्रारंभ होने से पूर्व विशिष्ट अतिथि भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ के अध्यक्ष मुनेश्वर मिश्रा ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात राय ने स्मृति चिन्ह देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष के.वी.एल श्रीवास्तव ने बैज लगाकर अतिथियों का स्वागत किया। फूलचंद गुप्ता, मुकेश शुक्ला व अकांत गुप्ता ने निर्णायक की भूमिका अदा की।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन, प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला ने सभी अतिथियों एवं अधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह, योगेश चंद यादव, रणविजय सिंह, मनोज गिरी, विनोद यादव, सतेंद्र सिंह, आशीष यादव, योगेश श्रीवास्तव, पंकज शुक्ला व संजय राय आदि उपस्थित रहे।

महासचिव ने बताया कि शनिवार को अभिताभ बच्चन स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सायं 3 बजे से म्योहाल हॉस्टल व स्पोर्ट्स क्लब लेहरा के बीच प्रथम मैच तथा पुलिस लाइंस क्लब व कृषि विश्वविद्यालय नैनी के बीच दूसरा मैच खेला जाएगा। चारों टीमें समय से 3 बजे तक पहुँच कर फूलचंद गुप्ता को रिपोर्ट करें।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Updated On 29 Sep 2023 7:31 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story