कानपुर, 19 सितम्बर (हि.स.)। कानपुर ऑफिस लीग वॉलीबॉल टूर्नामेंट में आईआईटी कानपुर की स्टाफ टीम ए, विजेता बनकर उभरी। आईआईटी कानपुर टीम ने रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान और विकास प्रतिष्ठान टीम को दो सीधे सेटों में हराकर जीत हासिल की। इस मैच का आयोजन आईआईटी कानपुर में स्टाफ जिमखाना ने आयोजित किया। यह जानकारी मंगलवार को आईआईटी कानपुर के सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रो. कांतेश बलानी ने दी।

उन्होंने बताया कि वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कानपुर की कुल आठ टीमों ने भाग लिया। जिनमें आईआईटी कानपुर टीम ए, आईआईटी कानपुर टीम बी, आईआईटी कानपुर टीम सी, फील्ड गन फैक्ट्री, आयुध निर्माणी कानपुर, गुणवत्ता आश्वासन महानिदेशालय, हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान शामिल थी।

टूर्नामेंट का उद्घाटन आई आई टी कानपुर के सामग्री विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर कांतेश बलानी और पृथ्वी विज्ञान विभाग के प्रोफेसर इंद्र शेखर सेन ने किया। विजेता और उपविजेता टीमों को भौतिकी विभाग के प्रोफेसर आदित्य एच केलकर और कानपुर जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के सचिव सर्वेंद्र सचान से पुरस्कार प्राप्त हुए। टूर्नामेंट में आई आई टी कानपुर के आलोक यादव को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन के पदाधिकारी अनिल सचान, विजय पटेल और सुरेश यादव उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन आईआईटी कानपुर के आयोजन सचिव और कोच अमित दोहरे और सिविल इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर चिन्मय कोले जो आईआईटीके-ए के कैप्टन ने प्रस्तावित किया।

हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दिलीप

Updated On 19 Sep 2023 11:58 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story