नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। भारतीय महिला टीम ने काठमांडू में चल रहे कावा (सेन्ट्रल एशियाई वॉलीबॉल संघ) वॉलीबॉल चैलेंज कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है, जहां उनका सामना कजाकिस्तान से होगा।

भारतीय महिला टीम ने शुक्रवार को खेले गए सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान को शिकस्त दी। भारतीय महिला टीम ने उज्बेकिस्तान को सीधे सेटों में 3-0 (25-17, 25-20 और 26-16) से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

मैच में भारतीय टीम की कप्तान निर्मल तंवर, प्रेरणा, सूर्या और के.एस. जिनी ने शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय टीम खिताबी मुकाबले में 28 मई 2023 (रविवार) को कजाकिस्तान का सामना करेगी। कजाकिस्तान ने मेजबान नेपाल को हराकर फाइनल में जगह बनाई है।

इस टूर्नामेंट में कुल आठ देशों ने हिस्सा लिया था। टूर्नामेंट का आयोजन नेपाल वॉलीबॉल एसोसिएशन द्वारा मध्य एशियाई वॉलीबॉल एसोसिएशन (सीएवीए) और एशियाई वॉलीबॉल परिसंघ (एवीसी) के तत्वावधान में किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ सुनील

Updated On 27 May 2023 7:27 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story