-पीएम 27 सितंबर को छोटा उदेपुर में 5206 करोड़ के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण एवं शिलान्यास

गांधीनगर, 25 सितंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 27 सितंबर को गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं। इस दौरे में वे राज्य के छोटा उदेपुर जिले में 5206 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

प्रधानमंत्री 223 जिलों के 7500 गांवों में 20 लाख लाभार्थियों के लिए विलेज वाई-फाई सुविधा का लोकार्पण करेंगे। इसके लिए 60 करोड़ खर्च किया गया है। इसके अलावा, 277 करोड़ की लागत से सड़क एवं भवन विभाग, 251 करोड़ की लागत से शहरी विकास विभाग तथा 80 करोड़ की लागत से जलापूर्ति विभाग के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा। दाहोद में 23 करोड़ रुपए के खर्च से नवोदय विद्यालय तथा 10 करोड़ रुपए के खर्च से एफएम रेडियो स्टूडियो का भी लोकार्पण किया जाएगा। गुजरात सरकार शिक्षा के स्तर को और अधिक बेहतर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री ‘मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस’ के अंतर्गत 4505 करोड़ रुपए के विभिन्न शैक्षणिक विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री सड़क एवं भवन, शहरी विकास, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी एवं जलापूर्ति विभाग के विकास कार्यों का भी लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के अंतर्गत 4505 करोड़ के विकास कार्य

प्रधानमंत्री मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस परियोजना के अंतर्गत 4505 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस योजना के तहत 1426 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण और 3079 करोड़ रुपए के कार्यों का शिलान्यास किया जाएगा। जिनमें 9088 नए क्लास रूम, 50,300 स्मार्ट क्लासरूम, 19,600 कंप्यूटर लैब, 12,622 क्लास रूम का उन्नयन तथा अन्य शैक्षणिक सुविधाएं शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बिनोद/संजीव

Updated On 25 Sep 2023 3:03 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story