नाहन, 29 मई (हि.स.)। नाहन से सोमवार को विधायक अजय सोलंकी ने 6 आधुनिक बसों को हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। ये बसें जीपीएस सिस्टम से लैस हैं और इनके परिवहन के बेड़े में शामिल होने से लोगो को सुविधा मिलेगी। विधायक अजय सोलंकी ने बताया कि जल्द ही नाहन के अन्तर्राजीय बस अड्डे का भी सुधारीकरण किया जायेगा ताकि सभी लोगो को सुविधा मिल सके। इससे पहले विधायक अजय सोलंकी का बस स्टैंड पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।

विधायक नाहन अजय सोलंकी ने बताया कि इन बसों के आने से अब मनाली, देहरादून इत्यादि की यात्रा सुगम होगी और इससे लोगों को सुविधा मिलेगी। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश को हरित राज्य बनाया जाये इसमें इन आधुनिक बसों के आने से एक कदम बढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नाहन बस स्टैंड का सुधारीकरण कार्य भी शुरू किया जायेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ जितेंद्र/सुनील

Updated On 29 May 2023 6:11 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story