✕
आर.एस.ई.टी.आई. उधमपुर में शुरू हुआ 30 दिनों का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण कार्यक्रम
By Agency FeedPublished on 27 May 2023 9:50 AM GMT

x
उधमपुर, 27 मई (हि.स.)। रूरल सेल्फ इंप्लायमेंट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट (आर.एस.ई.टी.आई), उधमपुर द्वारा ब्यूटी पार्लर प्रबंधन का एक नया बैच शुरू किया, जिसमें 33 उम्मीदवारों भाग ले रहे हैं। नए बैच का उद्घाटन निदेशक ने किया और उन्होंने उम्मीदवारों को स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी। यह 30 दिनों का प्रशिक्षण कार्यक्रम है, जिसमें प्रशिक्षण के बाद उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगे एवं ऋण सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। इससे वे खुद का वेंचर खोल सकते हैं।
इस अवसर पर मिशन जीवन अभियान के तहत आरएसईटीआई उधमपुर द्वारा पौधारोपण अभियान भी चलाया गया और प्रशिक्षुओं ने पर्यावरण बचाने की शपथ ली। कार्यक्रम के दौरान आरएसईटीआई के कर्मचारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान

Agency Feed
Next Story