ग्वालियर, 26 मई (हि.स.)। पुण्य सलिता नर्मदा जी के प्राकट्य महोत्सव के उपलक्ष्य में जगतगुरु द्वाराचार्य श्रीमते पूरन वैराठी स्वामी श्री गैबूदास जी महाराज की तपोभूमि भदावना धाम में 29 मई से श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ एवं नौ कुण्डीय यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। कथा व्यास श्रीधाम वृन्दावन के अंनत श्री सम्पन्न श्रीमहंत श्री मदनमोहनदास जी महाराज होंगे, जो देश के श्रेष्ठ कथा प्रवाचकों में शामिल हैं। जबकि कथा पारीक्षित चिरंजीवी स्वामी श्री गैबूदास जी महाराज होंगे।

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए सिद्धपीठ श्री गंगादास जी की बड़ी शाला के महंत पूरन वैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवकदास जी महाराज ने बताया है कि भदावना धाम देश के सिद्ध धार्मिक स्थलों में शामिल है। इसे समस्त तीर्थों का भानेज कहा जाता है। मान्यता है कि सभी तीर्थों का पुण्य तभी प्राप्त होता है, जब भक्त तीर्थ करने के बाद भदावना के पावन कुण्ड में स्नान करें। चूंकि गंगादशहरे पर भदावना धाम में नर्मदा जी का प्राकट्य हुआ था इसलिये इसे महोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इस बार यह महोत्सव 29 मई से 5 जून तक भदावना धाम में आयोजित किया जाएगा। इसमें 45 गांवों के श्रद्धालु इस धार्मिक अनुष्ठान में प्राणपण से जुटे हुए हैं। महंत श्री ने बताया कि 29 मई से प्रात: 8 बजे से पूर्वान्ह 11 बजे तक रोजाना नौ कुण्डीय यज्ञ चलेगा। इसके पश्चात दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। 5 जून को कथा का समापन एवं यज्ञ की पूर्णाहूति होगी। इसके पश्चात भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। कथा वाचन के लिए देश के जाने-माने विद्वान कथा वाचक धीर समीर श्रीधाम वृन्दावन के महंत अनंत श्रीसंपन्न श्री मदन मोहनदास जी महाराज भदावना धाम आ रहे हैं। उन्होंने बताया कि धार्मिक अनुष्ठान के साथ-साथ सातों दिन भजन संकीर्तन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। भदावना धाम के श्री श्यामानंद सरस्वती जी पुजारी- परमेश्वरदास जी, पंजाव सिंह गुर्जर, रायसिंह गुर्जर, मोनू पंडित, अमित पलिया, महेन्द्र पाठक, धर्मवीर राठौर, जितेन्द्र फैजी आदि ने समस्त धर्मप्राण नागरिकों से कथा श्रवण हेतु आने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/शरद/नेहा

Updated On 26 May 2023 8:04 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story