बेंगलुरु/नई दिल्ली, 27 मई (हि.स.)। कर्नाटक में शनिवार को कांग्रेस नेता एचके पाटिल और कृष्णा बायरे गौड़ा सहित 24 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली। सिद्धारमैया सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार था। एक सप्ताह पूर्व (20 मई) मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित 10 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई थी।

शपथ ग्रहण समारोह कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार की उपस्थिति में आयोजित किया गया। राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने सभी 24 विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

इनमें कनकगिरी से विधायक तंगदगी शिवराज संगप्पा, पांच बार के लिंगायत विधायक शरणबसप्पा दर्शनापुर, केपीसीसी के पूर्व अध्यक्ष दिनेश गुंडूराव, तीन बार के विधायक क्याथासंद्रा एन राजन्ना, विधायक और दलित नेता एचसी महादेवप्पा, जद (एस) के पूर्व नेता एन. चेलुवाराय स्वामी, तीन बार के मंत्री कृष्ण बायरेगौड़ा और कांग्रेस नेता एचके पाटिल, शिवानंद पाटिल, तिम्मापुर रामप्पा बलप्पा, एसएस मल्लिकार्जुन, डॉ शरणप्रकाश रुद्रप्पा पाटिल, के वेंकटेश, ईश्वर खंड्रे, संतोष एस लाड, एनएस बोस राजू, सुरेश बीएस, मधु बंगारप्पा, डॉक्टर एमसी सुधाकर, मंकल वैद्य, लक्ष्मी आर हेब्बालकर, रहीम खान, डी सुधाकर और बी नागेंद्र शामिल हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुशील/ब्रजेश

Updated On 27 May 2023 5:41 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story