जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय के ऊन और ऊनी निर्यात संवर्धन परिषद (डब्ल्यूडब्ल्यूईपीसी) के अध्यक्ष रोमेश खजूरिया ने निर्यातकों की बिरादरी से 2030 तक प्रधान मंत्री द्वारा निर्धारित एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में काम करने की अपील की। खजूरिया ने यहां नई दिल्ली में डब्ल्यूडब्ल्यूईपीसी की वार्षिक आम सभा को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने कहा कि ऊनी उत्पादों के निर्यात में पिछले वर्षों में लगातार वृद्धि देखी गई है और 2022-23 के दौरान 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की जाएगी। भारत के प्रधान मंत्री ने 2030 तक एक ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर के भारतीय निर्यात का लक्ष्य रखा है। एजीएम की शुरुआत में, खजुरिया ने डब्ल्यूडब्ल्यूईपीसी के सभी प्रयासों में उनके समर्थन के लिए परिषद के सभी सदस्यों की सराहना की। उन्होंने डब्ल्यूडब्ल्यूईपीसी को लोकप्रिय और लाभ केंद्रित बनाने के लिए बड़े पैमाने पर आउटरीच कार्यक्रमों पर भी जोर दिया। उन्होंने आश्वासन दिया कि परिषद वर्तमान कठिन परिस्थितियों में भी निर्यात के नए लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए ऊनी और होजरी उद्योग के विकास के लिए समिति के सदस्यों के सहयोग से कड़ी मेहनत करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Updated On 29 Sep 2023 12:03 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story