गोरखपुर, 26 मई (हिस.)। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर तीन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी। अब पुलिस पर पर निगरानी रखेगी। इनमें पिपराइच थाना क्षेत्र के 02 और पीपीगंज का 01 अपराधी शामिल हैं। अब इनके आपराधिक इतिहास के अनुरूप ए प्रकार की हिस्ट्रीशीट खोल दी गयी है।

थाना पिपराइच से जिन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है, उनमें दोनों गो-तस्कर हैं। पहला, गो-तस्कर सूरज चौहान पुत्र मुन्ना चौहान, निवासी जंगल धुसड़ टोला मंझरिया और दूसरा गो-तस्कर सिकन्दर निषाद पुत्र विभूती उर्फ भभूती, निवासी छोटकी रेतवहिया शामिल हैं। तीसरा अपराधी थाना पीपीगंज क्षेत्र का गो-तस्कर कलामुद्दीन खान पुत्र स्व. मुस्तकीम है। यह पीपीगंज क़स्बा के वार्ड न. 03 का निवासी है।

इन पर घोषित हुआ इनाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर डा. गौरव ग्रोवर के निर्देश पर चिलुआताल थाना में पंजीकृत मुक़दमा में फरार चल रहे दो अपराधियों पर इनाम घोषित किया गया है। इनमें मुक़दमा अपराध संख्या 595/2022 में यूपी गैंगस्टर एक्ट की धारा 3(1) में फरार चल रहे अपराधी नूर मोहम्मद पुत्र ऐनुल खान पर 20 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया है। यह कुशीनगर जिले के तरयासुजान थाना क्षेत्र के भुलियाअगरा का रहने वाला है। दूसरा अपराधी गोवध निवारण अधिनियम एवं 11 पशु क्रुरता अधिनियम में फरार चल रहा अपराधी छोटे पुत्र गफ्फार है। यह कुबेस्थान थाना क्षेत्र के सेमराहर्दो गांव का निवासी है। इस पर भी 20 हजार रुपये इनाम घोषित किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. आमोदकांत/प्रभात

Updated On 26 May 2023 9:46 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story