प्रयागराज, 19 सितम्बर (हि.स.)। झूंसी रेलवे अंडर पास 20 सितम्बर यानी कल से छह माह के लिए बंद किया जा रहा है। इसके लिए पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से घोषणा की गई है।

यह जानकारी पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी के पीआरओ अशोक कुमार ने देते हुए बताया कि झूंसी व आसपास के लोगों को अगले छह माह तक थोड़ी असुविधा होगी, इसके बाद लोगों को प्रतिदिन होने वाले जाम से राहत मिलेगी।

उन्होंने बताया कि यात्री वैकल्पिक रास्तों से होकर गुजरेंगे। दरअसल, वर्ष 2025 में महाकुम्भ को देखते हुए यहां रेलवे की ओर से कार्य शुरू होने जा रहा है। यहां चौड़ीकरण के साथ-साथ 2 लेन का अंडर पास बनाया जाना है। उन्होंने बताया कि पुराना रेल अंडर पास अभी एक ही है, जिससे आवागमन में असुविधा होती है। जीटी रोड से पुरानी जीटी रोड की ओर जाने वाले यात्रियों को रेलवे फाटक अथवा गंगा किनारे मार्ग से आवागमन करना होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

Updated On 20 Sep 2023 12:05 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story