देहरादून, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री धामी की पहल पर उत्तराखंड मंत्रिमंडल ने राज्य की जनता की ओर से जी-20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए प्रधानमंत्री को बधाई देकर आभार व्यक्त किया है।

मंत्रिमण्डल की ओर से भेजे गए बधाई संदेश में चन्द्रयान-03 और आदित्य एल-1 के सफल लॉचिंग के लिए भी प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया गया। इससे अंतरिक्ष में भारत के वैज्ञानिकों का मान सम्मान दुनिया में और अधिक बढ़ा है।

प्रधानमंत्री के नेतृत्व ने प्रमाणित किया कि विश्व के सबसे चुनौतीपूर्ण समय में न केवल अफ्रीकी महाद्वीप के 55 देशों के समूह ‘अफ्रीकन यूनियन’ को जी-20 में सदस्य के रूप में शामिल किया गया वरन जी-20 के सामूहिक ‘‘दिल्ली घोषणा पत्र’’ को भी सर्वसम्मति से जारी कराया गया। ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ के सिद्धान्त को प्रतिपादित किया गया, जोकि एक विशिष्ट उपलब्धि है।

अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा दिये जाने व कार्बन उत्सर्जन को शून्य किये जाने के उद्देश्य से ‘ग्लोबल बायोफ्यूल अलायंस’ बनाने पर देशों में सहमति बनी। प्रमुख जैव ईंधन उत्पादकों और उपभोक्ताओं के रूप में, भारत, अमेरिका, ब्राजील अन्य इच्छुक देशों के साथ मिलकर एक वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन के विकास की दिशा में काम करेंगे।

भारत की अध्यक्षता और प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी-20 शिखर सम्मेलन अपने मूल एजेंडे और परिणामों के मामले में जी-20 के इतिहास का सबसे महत्वाकांक्षी व सफल सम्मेलन रहा। इसमें कुल 112 परिणाम दस्तावेज व अध्यक्षीय दस्तावेज तैयार किए गए जोकि पूर्व के सम्मेलन की तुलना में दोगुने से भी अधिक हैं। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जी-20 सम्मेलन की यह सबसे बड़ी उपलब्धि रही कि भारत स्वाभाविक रूप से ‘ग्लोबल साउथ’ का लीडर बनकर उभरा।

उत्तराखण्ड राज्य के प्रति प्रधानमंत्री का विशेष लगाव रहा है। जिस कारण से उत्तराखण्ड राज्य के अन्तर्गत रामनगर, ऋषिकेश व नरेन्द्रनगर में जी-20 की बैठकें आयोजित करने का अवसर प्राप्त हुआ। इससे राज्य को वैश्विक स्तर पर पहचान मिली व पूरे विश्व का उत्तराखण्ड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, योग केन्द्रों, पर्यटन क्षेत्रों, धार्मिक स्थलों व जैव विविधता से परिचय हुआ। प्रधानमंत्री की ओर से राज्य की वैभवशाली सांस्कृतिक विरासत, पर्यटन स्थलों, धार्मिक स्थानों और समृद्ध जैव विविधता को पुनः वैश्विक पटल पर प्रसिद्धि दिलाने के लिए बधाई संदेश में उत्तराखण्ड की जनता की ओर से आभार व्यक्त किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश

/प्रभात

Updated On 20 Sep 2023 12:04 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story