मुरादाबाद, 18 सितम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माण पर सख्ती का रुख अख्तियार कर रखा है। जहां बगैर नक्शा पास कराये निर्माण कार्य एमडीए के निशाने पर है, वहीं प्रॉपर्टी डीलर को भी विकास प्राधिकरण ने रडार पर ले लिया है।

खुशहालपुर रोड पर प्रॉपर्टी डीलिंग के ऑफिस का संचालन करने वाले लगभग 20 प्रॉपर्टी डीलरों को दो दिन पहले नोटिस जारी किया गया है। जिसके बाद से प्रॉपर्टी डीलरों में खलबली मची है। वह इसे 11 गांव की भूमि अधिग्रहण के मामले से जोड़ कर देख रहे हैं। इस संबंध में प्रॉपर्टी डीलरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सोमवार को एमडीए कार्यालय पहुंचा अपना पक्ष भी रखा।

प्रापर्टी डीलर चमन सिंह ने बताया कि वह पिछले पांच साल से प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे हैं। इसके लिए वह एक किराये की दुकान में अपना ऑफिस भी संचालित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि एमडीए की ओर से उन्हें अवैध निर्माण का नोटिस दिया गया है। इस तरह के नोटिस क्षेत्र के 20 से अधिक प्रॉपर्टी डीलरों को जारी किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आज को करीब 20 प्रॉपर्टी डीलर शनिवार एमडीए कार्यालय पहुंचे और वहां ओएसडी पारुल तरार से मुलाकात कर अपनी स्थिति रखी। लेकिन उनकी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।

चमन सिंह का कहना है कि उस क्षेत्र में अन्य भी कई दुकानें आदि हैं, लेकिन उन्हें अवैध निर्माण का नोटिस नहीं दिया गया है। उनका कहना है कि एमडीए प्रशासन प्रॉपर्टी डीलरों के साथ यह कार्रवाई अधिग्रहण के लिए प्रस्तावित 11 गांवों के किसानों द्वारा किए जा रहे विरोध के कारण ऐसा कर रहा है। एमडीए को आशंका है कि प्रॉपर्टी डीलर किसानों को उकसा रहे हैं।

इस मौके पर उनके साथ अमर जीत, माखन सैनी, दिनेश समेत करीब 20 प्रापर्टी डीलर मौजूद रहे।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण में संपत्ति अधिकारी आरआरपी सिंह ने कहा कि एमडीए प्रशासन अवैध निर्माणों को रोकने को कटिबद्ध है। जिससे शहर में सुनियोजित विकास हो सके। जो भी नोटिस जारी की गई हैं वह अवैध निर्माण को लेकर जारी किए हैं। नोटिस प्राप्तकर्ता को अगर कोई आपत्ति है तो वह नियत समय में अपना पक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/आकाश

Updated On 19 Sep 2023 12:01 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story