मुंबई, 17 सितंबर (हि.स.)। पालघर इलाके में केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग को 18.66 करोड़ रुपये का चुना लगाने वाले व्यापारी को जीएसटी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले की छानबीन जीएसटी अधिकारी कर रहे हैं।

जीएसटी अधिकारी ने रविवार को बताया कि पालघर में एक गुप्त सूचना के आधार पर सीजीएसटी पालघर आयुक्तालय की जांच शाखा के अधिकारियों ने मेसर्स अर्चना इम्पेक्स के मालिक धीरेन चंद्रकांत शाह ने जीएसटी की रकम कम करने के लिए 18.66 करोड़ रुपये के फर्जी कागज-पत्र जीएसटी विभाग को सौंपे थे। इस सूचना की जांच के बाद जीएसटी अधिकारियों ने धीरेन चंद्रकांत शाह को गिरफ्तार कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/प्रभात

Updated On 17 Sep 2023 10:29 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story