शेवड़ाफुली से तारकेश्वर रेल रूट में करीब साढ़े 14 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रहेगी बंद

हुगली, 27 मई (हि.स.)। शेवड़ाफुली से तारकेश्वर रेलखंड पर करीब साढ़े 14 घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। पूर्व रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, हावड़ा से तारकेश्वर शाखा पर शेवड़ाफुली और दियारा स्टेशनों के बीच यांत्रिक मरम्मत का काम किया जाएगा। इसकी वजह से ओवरहेड वायर का बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। इसलिए शनिवार 27 मई रात 10:30 बजे से रविवार 28 मई दोपहर 12:55 बजे तक उस लाईन पर ट्रेनों की आवाजाही बंद रहेगी। नतीजतन, हावड़ा की अप और डाउन शाखाओं से तारकेश्वर, आरामबाग, गोघाट लाइनों पर कई लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं। इस दौरान सिंगूर से तारकेश्वर के बीच अप और डाउन रूट में दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी।
ईस्टर्न रेलवे सूत्रों के अनुसार, हावड़ा से तारकेश्वर के लिए आखिरी ट्रेन शनिवार को रात 9:05 बजे रवाना होगी। वह ट्रेन रात साढ़े दस बजे सिंगूर पहुंचेगी। काम समाप्त होने के बाद रविवार को पहली ट्रेन हावड़ा से दोपहर 1:50 बजे रवाना होगी। तारकेश्वर से हावड़ा के लिए ट्रेन दोपहर 1:25 बजे रवाना होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गंगा
