भोपाल, 30 मई (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (मंगलवार को) संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं में चयनित प्रदेश के युवाओं और कक्षा 10वीं-12वीं की प्रावीण्य सूची के मेधावी विद्यार्थियों से संवाद कर उनका सम्मान भी करेंगे। प्रतिभाओं से संवाद एवं सम्मान समारोह रवींद्र भवन के हंसध्वनि सभागार में दोपहर 1.00 बजे होगा।

कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा मण्डल की शैक्षणिक-सत्र 2022-23 की हायर सेकेण्डरी एवं हाई स्कूल की परीक्षा में प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त 436 विद्यार्थी एवं यूपीएससी परीक्षा में चयनित प्रदेश के युवा सम्मानित होंगे। मुख्यमंत्री चौहान सिविल सेवा में प्रदेश के सफल युवाओं, हायर सेकेण्डरी परीक्षा में प्रत्येक संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त 11 विद्यार्थी तथा हाई स्कूल परीक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त 10 विद्यार्थियों को मंच पर सम्मानित करेंगे। सिविल सेवा परीक्षा में चयनित प्रदेश के अभ्यार्थियों द्वारा मंच से अपने अनुभवों को साझा भी किया जाएगा।

प्रतिभाओं से संवाद एवं सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) इन्दर सिंह परमार, जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह एवं उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव अपने उद्बोधन से विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करेंगे। स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं जनजातीय कार्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Updated On 30 May 2023 9:12 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story