- परिजन से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त की

- मृतकों के वारिस के बैंक खाते में 10-10 लाख रुपये अंतरित किए गए

भोपाल, 26 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बीते बुधवार को मुख्यमंत्री शिवराज के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए ग्रामीणों को लेकर आ रही बस घंघरी स्थित नेशनल हाई-वे ओवर ब्रिज के पास पलट गई थी। इस सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी। जनजातीय कार्य मंत्री मीना सिंह ने शुक्रवार को ग्राम भौतरा पहुँचकर मृतकों के परिजनों से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वना दी और कहा कि राज्य सरकार उनके साथ है। दुर्घटना में पीड़ित सभी परिवारों की हरसंभव मदद की जा रही है।

मंत्री मीना सिंह ने ग्राम भौतरा में दुर्घटना में मृतक रोजगार सहायक स्व. देवराज सिंह के घर पहुँचकर उनकी पत्नी मालती सिंह को 10 लाख रुपये आर्थिक सहायता का आदेश-पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि सभी मृतकों के परिजन को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये एवं सामान्य घायलों के खाते में 10-10 हजार रुपये की राशि अंतरित की गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को उमरिया में दुर्घटना पीड़ितों को आर्थिक सहायता पहुँचाने की घोषणा की थी।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Updated On 26 May 2023 9:57 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story