कठुआ, 26 मई (हि.स.)। कठुआ के गंड्याल क्षेत्र में स्टोन क्रेशर द्वारा अवैध उत्खनन की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह खनन गार्डों के साथ मौके पर पहुंचे और उत्खननकर्ता को जब्त किया गया। इस कार्रवाई के दौरान क्रशर मालिक ने खनन अधिकारियों पर हमला करने की कोशिश की।

इस कार्रवाई के दौरान जिला खनिज अधिकारी कठुआ राजिंदर सिंह ने बताया कि अवैध उत्खनन व डंपिंग करने पर 10 लाख से अधिक का अर्थदंड लगाकर उत्खननकर्ता को जब्त कर लिया गया है। स्टोन क्रेशर के परिसर में बड़ी संख्या में गड्ढों और खुदाई की गई सामग्री से जुर्माने की भारी राशि की गणना की गई। उत्खनन क्षेत्र को खनन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी मापा गया था और 3800 मीट्रिक टन से अधिक नदी तल सामग्री को मौके से उठाया गया था, जिसमें सरकारी खजाने की हानि दिखाई दे रही थी। इस बीच क्रशर मालिक ने मशीन संचालक को ड्राइवर सीट से खींचकर खदेड़ दिया और खनन टीम पर हमला करने की कोशिश की, लेकिन एएसआई गंड्याल चौकी के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और जब्त मशीन को कब्जे में लेने के अलावा खनन टीम को सुरक्षा कवच प्रदान किया। उपायुक्त कठुआ राकेश मिन्हास ने खनन विभाग को फील्ड में काम करते समय सतर्क रहने और उल्लंघन करने वालों और खनिकों पर भारी जुर्माना लगाने के निर्देश पहले ही दे दिए हैं। कथित तौर पर स्टोन क्रेशर ने बिना ई-चालान के रात के समय पंजाब और अन्य क्षेत्रों में खनिज से लदे सैकड़ों डंपरों और ट्रैक्टर ट्रॉलियों को भेजा है और इससे सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Updated On 26 May 2023 7:00 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story