सिवनी, 26 मई(हि.स.)। जिले की पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के पास से चोरी की 06 कार, दो बाइक, एक वाटर कूलर सहित बत्तीस लाख पचहत्तर हजार रुपये का कुल मशरूका बरामद कर पांच आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इसका खुलासा पुलिस अधीक्षक श्रीराम जी श्रीवास्तव ने शुक्रवार की दोपहर को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित पत्रकार वार्ता में किया।

उन्होंने बताया कि नगरीय क्षेत्र स्थित हड्डी गोदाम निवासी मो. सलमान पुत्र निजामुद्दीन खान ने 10 मई 23 की दरम्यानी रात्रि में मारूति कार क्रमांक एमपी 22एफ 4156 अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज कराई थी। जिस पर पुलिस धारा 379 का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया।पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान तकनीकी साक्ष्यों एवं मुखबीर सूचना के आधार पर चोरी हुई कार को जिला पलवल (हरियाणा) के मुंडकरी से 01 संदिग्ध आरोपी के पास से बरामद किया गया।

कोतवाली पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर सिवनी लाकर सख्ती से पूछताछ की गई। जहां हरप्रीत सिंह (19) पुत्र हरदेव सिंह निवासी अलबर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब ने बताया कि वह एक कार चोर गिरोह का सदस्य है। गुरजेन्टसिंह, गुरुमीत सिंह एवं महिला साथी जसविन्दर के साथ मिलकर उसने सिवनी के हड्डी गोदाम से उक्त मारुती कार चोरी करना स्वीकार किया। जिसके तार पंजाब, हरियाणा, महाराष्ट्र से जुड़े होने के साक्ष्य प्राप्त हुए।

जिसके आधार पर पुलिस टीम द्वारा चोरी में संलिप्त उक्त आरोपितों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उक्त गिरफ्तार चार आरोपितों में क्रमशः हरप्रीत सिंह (19) पुत्र हरदेव सिंह निवासी अलबर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब, गुरजेन्टसिंह (34) पुत्र जीतसिंह उम्र 34 साल निवासी गुदईया थाना नाभा जिला पटयाल पंजाब, गुरुमीत सिंह (41) पुत्र गुलमेल सिंह नायक निवासी थाना ओडा जिला सिरसा हरियाणा , जसविन्दर (40) पत्नी हरदेव सिंह कौर उम्र 40 साल अलबर्क थाना भवानीगढ़ जिला समरुट पंजाब से सख्ती से पूछताछ करने पर कुल 09 कार एवं 03 मोटर साईकिल एवं 01 वाटर कूलर चोरी करना स्वीकार किया गया। जिनमें सिवनी के कुरई खवासा से 01 होंडा कार, नागपुर कामठी से 01 अर्टिगा कार, वर्धा के जाम से 01 बोलेरो, नरसिंहपुर से 01 टवेरा, पंजाब के नाभा से 02 टवेरा कार, तेलंगाना के आदिलाबाद से 02 टवेरा एवं नागपुर हाईवे रोड के ढाबे से 01 स्पेलेन्डर बाईक, बुट्टीबोरी के पास रुई गांव से 01 केटीएम स्पोर्ट बाईक एवं 01 स्पेलेन्डर बाईक, सिवनी के गोपालगंज से 01 वाटरकूलर चोरी करना बताया एवं एक राज्य से चोरी की गई गाड़ियों को दूसरे में बेचना बताया। जिसमें से 02 टवेरा कार सिवनी निवासी वसीम पिता नसीम खान उम्र 24 साल निवासी मंगली पेठ सिवनी को बेचना बताया गया, जिसे गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया/मुकेश

Updated On 26 May 2023 9:25 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story