कठुआ, 02 जून (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने चड़वाल डकैती मामले में शामिल तीसरे अपराधी को गिरफ्तार कर डकैती मामले को सुलझाया है और उसके कब्जे से 01 “एयर पिस्टल“ बरामद किया है, साथ ही अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी जब्त की गई।

जानकारी के अनुसार गुरुवार को एसएचओ थाना राजबाग के नेतृत्व में थाना राजबाग की पुलिस टीम ने चड़वाल डकैती मामले में शामिल साहिल कुमार पुत्र बचन लाल निवासी बिश्नाह नाम के तीसरे आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की और अपराध में इस्तेमाल की गई 01 एयर पिस्टल भी बरामद की। पहले से गिरफ्तार आरोपी राकेश और प्रिंस कपूर से भी लगातार पूछताछ जारी थी। जिसके चलते पूछताछ के दौरान आरोपी प्रिंस नाम के व्यक्ति ने खुलासा किया कि अपराध में शामिल बाइक ब्लैक पल्सर 220 को डकैती के बाद पांगडौर में उसके घर के पास एक दुकान में सुरक्षित रूप से पार्क किया गया है। उसके खुलासे पर पांगडौर सांबा इलाके से बाइक भी बरामद कर ली गई है। एसएसपी कठुआ शिवदीप सिंह जम्वाल-जेकेपीएस की निगरानी में एसएचओ पी/एस राजबाग इंस्पेक्टर तारिक अहमद के नेतृत्व में राजबाग पुलिस स्टेशन की एक टीम द्वारा गिरफ्तारी और बरामदगी की गई है। गौरतलब हो कि कठुआ पुलिस द्वारा रिकॉर्ड समय में पेशेवर रूप से एक ब्लाइंड डकैती का मामला सुलझाया गया है और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। चूंकि आरोपी व्यक्ति कट्टर अपराधी हैं और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में और उसके बाहर समान प्रकृति के मामलों की एक श्रृंखला में शामिल हैं, आरोपी व्यक्तियों से निरंतर पूछताछ किसी अन्य साजिश का पता लगाने के लिए अभी भी जांच जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान

Updated On 2 Jun 2023 8:33 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story