भोपाल, 29 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार) हरदा, खरगोन और अलीराजपुर जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां अनेक विकास कार्यों की शुरुआत करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान खरगोन जिले के पर्यटन स्थल महेश्वर में लोकमाता अहिल्या बाई को समर्पित देवी अहिल्या लोक की आधारिशला रखेंगे। यह जानकारी जनसंपर्क अधिकारी अशोक मनवानी ने दी।

जनसंपर्क अधिकारी मनवानी ने बताया चौहान दोपहर 12:30 बजे खरगोन जिले में सूखपुरी के पास बनाए गए हेलीपेड पर पहुंचेंगे। वे यहां दोपहर 12:45 से 2:15 बजे तक मेला ग्राउंड खरगोन में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे और महेश्वर में बनने वाले भव्य देवी अहिल्या लोक एवं नवग्रह लोक का भूमिपूजन करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री मेडिकल कॉलेज, 1386 करोड़ रुपये की झिरन्या उद्वहन सिंचाई योजना, 1481 करोड़ रुपये के जल जीवन मिशन के कार्यों का भूमिपूजन तथा 515 करोड़ रुपये की बिस्टान उद्वहन सिंचाई योजना का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान दोपहर 2:30 बजे हेलीपेड एयर स्ट्रिप खरगोन से अलीराजपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान इससे पहले भोपाल से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रातः 10 बजे हरदा पहुंचेंगे। किसान सम्मेलन को संबोधित करेंगे और विभिन्न योजनाओं में किसानों एवं अन्य हितग्राहियों को हितलाभ प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री यहां 3855 करोड़ 59 लाख रुपये की लागत के कुल 88 विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री 12 करोड़ 33 लाख रुपये के कुल 33 कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री चौहान अलीराजपुर में माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। विभिन्न ग्रामों से लाभान्वित हितग्राहियों द्वारा जल कलश लाकर पूजन होगा और लाड़ली बहनों सहित अन्य नागरिक विकास कार्यों के लोकार्पण कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/मुकुंद

Updated On 29 Sep 2023 8:43 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story