इंदौर, 28 सितंबर (हि.स.)। जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट के प्रयासों से विधानसभा क्षेत्र सांवेर में एक और सौगात मिली है। मंत्री सिलावट और सांसद शंकर लालवानी ने गुरुवार को इंदौर-उज्जैन रेल्वे सेक्शन में मांगलिया के पास मुख्य जिला मार्ग पर रेल्वे समपार क्रमांक 45 पर लगभग 35 करोड़ रुपये लागत से रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण का भूमिपूजन किया।

मंत्री सिलावट ने बताया कि मांगलिया में यह ब्रिज बन जाने से मांगलिया सहित आसपास के हजारों निवासियों को आने-जाने में सुविधा होगी। अभी उन्हें तथा वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। मांगलिया लाईन से बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों का आवागमन होता है। इस रेल्वे ओव्हर ब्रिज के निर्माण से इंदौर शहर के मध्य से गुजरने वाले ओल्ड एबी रोड पर स्थित मांगलिया से सांवेर तक का भी निर्बाध मार्ग उपलब्ध होगा। साथ ही इंदौर से उज्जैन के यातायात के लिये एक वैकल्पिक मार्ग भी मिलेगा। इस मार्ग पर लगभग दो हजार से अधिक वाहनों का आवागमन होता है। जनप्रतिनिधि तथा आमजन बरसों से इस ब्रिज के निर्माण की मांग कर रहे थे।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सांसद शंकर लालवानी द्वारा की गई। कार्यक्रम में सावन सोनकर, राजेश सोनकर, जिला पंचायत अध्यक्ष रीना सतीश मालवीय, जिला पंचायत सदस्य विद्या माखन पटेल, अध्यक्ष जनपद पंचायत सांवेर रामकन्या मानसिंह चौहान, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत सांवेर अनोखीलाल चौधरी एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Updated On 29 Sep 2023 12:05 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story