सांबा, 28 सितंबर (हि.स.)। मोटर वाहन विभाग ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा में एक प्रवर्तन अभियान चलाया और 82 वाहनों का चालान किया और मौके पर ही उल्लंघन करने वालों से 2.57 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। एआरटीओ शमी कुमार के नेतृत्व में मोटर वाहन विभाग सांबा की एक टीम में एमवीआई, सीएस बलोरिया, लखविंदर सिंह और एसएमवीआई नीरज कुमार शामिल थे। टीम ने सुबह के समय सांबा में जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर प्रवर्तन अभियान चलाया। अभियान के दौरान टीम ने 130 वाहनों की जांच की. मोटर वाहन अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए कम से कम 82 वाहन चलते पाए गए और उनके चालान/कंपाउंडिंग जारी किए गए और मौके पर ही 2.57 लाख का जुर्माना लगाया गया। इस दौरान निरीक्षण दल ने लोगों को यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और सडक़ सुरक्षा के प्रति उनके कर्तव्यों के बारे में भी जागरूक किया। उल्लंघनकर्ताओं को सूचित किया गया कि आने वाले दिनों में भी इसी तरह का चेकिंग अभियान जारी रहेगा और उन्हें विभाग द्वारा किसी भी सख्त कार्रवाई से बचने के लिए यातायात मानदंडों का सख्ती से पालन करने के लिए कहा गया।

सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) सांबा, शमी कुमार से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मोटर वाहन विभाग, सांबा की टीम ने गुरुवार को राष्ट्रीय राजमार्ग सांबा में एक प्रवर्तन अभियान चलाया और 82 वाहनों पर मामला दर्ज किया जो मोटर वाहन अधिनियम के मानदंडों का उल्लंघन कर रहे थे। इस टीम ने न केवल विभिन्न गंभीर यातायात उल्लंघन पाए जाने पर 6 ड्राइविंग लाइसेंस और 1 आरसी को निलंबित कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/अमनदीप/बलवान

Updated On 29 Sep 2023 12:04 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story