जम्मू, 28 सितंबर (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व महासचिव मुनीश शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जनता के साथ बेहतर संचार बनाए रखने के लिए अपनी गतिविधियों को और तेज करने पर जोर देते हुए कहा कि लोगों को अपने लाभ के लिए कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूक होने की जरूरत है। मुनीष शर्मा तालाब तिल्लो के विभिन्न क्षेत्रों के दौरे के दौरान वार्ड नंबर 32 के लोगों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि पिछले नौ वर्षों के दौरान नरेंद्र मोदी सरकार ने गरीबों और हाशिए पर रहने वाले लोगों के जीवन में बदलाव लाने के मकसद से समाज के सभी वर्गों के लिए बड़ी संख्या में योजनाएं शुरू की हैं। इन योजनाओं से देशभर के करोड़ों लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है और जम्मू-कश्मीर को भी इसमें उचित हिस्सेदारी मिली है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Updated On 29 Sep 2023 12:01 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story