जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरूण चुघ ने बुधवार को भगवंत मान सरकार से पंजाब की अर्थव्यवस्था की स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की। भाजपा नेता का दावा है कि आप सरकार के सत्ता में आने के बाद से राज्य पर कर्ज का बोझ बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि भगवंत मान सरकार राज्य की अर्थव्यवस्था को तर्कसंगत बनाने में बुरी तरह विफल रही है क्योंकि हर पंजाबी पर कर्ज भारी होने लगा है।

चुघ ने कहा कि ऐसी खबरें आई हैं कि भगवंत मान सरकार अब धन जुटाने के लिए राज्य के बस अड्डों को गिरवी रखना चाहती है। उन्होंने आप सरकार से इस मामले पर स्पष्टीकरण देने की मांग की और यह भी बताया कि ऐसी कौन सी वित्तीय बाधाएं हैं जो उसे ऐसे हताश कदम उठाने के लिए मजबूर कर रही हैं।

चुघ ने याद दिलाया कि कैसे राज्य के राज्यपाल ने आप सरकार पर पिछले दो वर्षों के कार्यकाल में 50,000 करोड़ रुपये का भारी कर्ज उठाने की बात पर इशारा किया था। उन्होंने कहा कि यह अभूतपूर्व है और राज्य सरकार को इस पर स्पष्टीकरण देने की जरूरत है।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Updated On 28 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story