जम्मू, 27 सितंबर (हि.स.)। बुधवार को भाजपा नेताओं ने जनता की बिजली बिलों के संबंध में चिंताओं को हल करने में बिजली विभाग की सक्रिय भूमिका का आह्वान किया है। जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व मंत्री, सत शर्मा ने कहा कि जनता के उन तक पहुंचने का इंतजार करने के बजाय, संबंधित अधिकारियों को सक्रिय रूप से काम करना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने सार्वजनिक सेवाओं में अनियमितताओं को दूर करने के लिए हर संभव उपाय किए हैं, साथ ही अपने विकास और अन्य मुद्दों के लिए विभागों तक जनता की आसान पहुंच सुनिश्चित की है।

बता दें कि सत शर्मा ने यह बात तब कही, जब वह भाजपा एससी मोर्चा सह-प्रभारी और जेएमसी पार्षद जीत अंगराल और महा जन संपर्क अभियान विभाग प्रभारी अंकुश गुप्ता के साथ लोगों की शिकायतें सुन रहे थे। इसी बीच आनंद नगर, तालाब तिल्लो, गोल गुजराल, जानीपुर, कृष्णा नगर, गांधी नगर, गोविंद नगर, रेहाडी, बेली चराणा, बख्शी नगर, मुठी, रघुनाथ पुरा, न्यू प्लॉट के विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों ने भाजपा नेताओं के साथ अपनी शिकायतें साझा कीं।

जनता के प्रमुख मुद्दे बिजली बिल, स्ट्रीट लाइट, पानी की आपूर्ति, जाली की स्थापना, स्वच्छता, लेन और नाली के उन्नयन, नाले की सफाई, पेंशन मामलों आदि से संबंधित थीं। सभी शिकायतें शीघ्र निपटान के लिए संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उठाई गईं। शर्मा ने दावा किया कि तीन सौ से अधिक लोग अपनी समस्याओं को लेकर भाजपा कार्यालय आए। जहां उनके कई मुद्दों का मौके पर ही समाधान किया गया, वहीं कई अन्य मुद्दों को टेलीफोन के माध्यम से और सिफारिशों के रूप में संबंधित विभाग के अधिकारियों को बताया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Updated On 28 Sep 2023 12:11 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story