मुंबई, 26 सितंबर (हि.स.)। नवी मुंबई में उंबरमाली और खरडी स्टेशन के बीच एक मालगाड़ी के इंजन में तकनीकी खराबी आने से मध्य रेलवे की सेवा आंशिक रुप से प्रभावित हो गई है। रेलवे इंजन की मरम्मत का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया गया है। बहुत जल्द रेलवे की सेवा पूर्ववत होने की संभावना है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को करीब 11.20 बजे से उंबरमाली और खरडी स्टेशन के बीच मालगाड़ी का इंजन में तकनीकी खराबी आ गई। इससे नवी मुंबई में अप लाइन की गाड़ियों की सेवा बाधित हो गईं। मध्य रेलवे की ओर से डाउन लाइन पर किसी तरह सेवा जारी रखी गई है, लेकिन इससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने कहा कि मालगाड़ी का इंजन खराब होने की सूचना मिलते ही रेलवे मरम्मत दल मौके पर तत्काल पहुंचा है। साथ ही वैकल्पिक इंजन की भी व्यवस्था की गई है। इसलिए बहुत जल्द रेलवे सेवा सामान्य हो जाएगी। मध्य रेलवे के प्रवक्ता ने यात्रियों से सहयोग की अपील की है।

हिन्दुस्थान समाचार/राजबहादुर/सुनीत

Updated On 26 Sep 2023 3:08 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story