मुंबई, 22 सितंबर (हि.स.)। ओशिवारा इलाके मेंस्थित हीरा-पन्ना में शुक्रवार दोपहर में लगी आग में मुंबई फायर ब्रिगेड के तीन जवान घायल हो गए। इन तीनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फायर ब्रिगेड के जवानों ने आग पर काबू पा लिया है। मौके पर इस समय कुलिंग का काम जारी है। ओशिवारा पुलिस स्टेशन की टीम मौके पर आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

पुलिस के अनुसार आज दोपहर में हीरा -पन्ना माल में अचानक आग लग गई। इसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के जवान मौके पर पहुंचे और माल में फंसे लगभग 20 से ज्यादा नागरिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। लेकिन इस घटना में फायर ब्रिगेड के संदीप मारुति पाटिल, राजू उत्तम शिंगणकर और योगेश कोंडावर घायल हो गए। इन तीनों को तत्काल जोगेश्वरी स्थित ट्रामा केयर अस्पताल में पहुंचाया गया। फायर ब्रिगेड के सूत्रों ने बताया कि तीनों की तबीयत में सुधार हो रहा है। अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि मौके पर आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। फिलहाल इस मामले की छानबीन पुलिस कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/प्रभात

Updated On 22 Sep 2023 11:59 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story