मुंबई, 20 सितंबर (हि.स.)। ठाणे जिले के भिवंडी शहर में भिवंडी-नासिक हाईवे पर बुधवार को तेल ले जा रहे एक टैंकर में आग लगने से यातायात बाधित हो गया। आग लगते ही टैंकर से चालक और क्लीनर कूद गए, जिससे इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझा दिया। मामले की गहन छानबीन भिवंडी पुलिस कर रही है।

पुलिस के अनुसार भिवंडी में बुधवार दोपहर तेल भरे टैंकर में आग लगने से हाईवे पर दोनों तरफ का ट्रैफिक रोक दिया गया। फायर ब्रिगेड के जवानों ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया, लेकिन पूरा टैंकर जलकर राख हो गया है। स्थानीय पुलिस टैंकर में आग लगने के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजबहादुर/वीरेन्द्र

Updated On 21 Sep 2023 12:07 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story