नवादा, 19 सितम्बर(हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी नवादा जिला चिकित्सा सेल के अध्यक्ष डॉक्टर महेश कुमार की देखरेख में उनके आवास पर प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पखवाड़े पर चल रहे सेवा पखवाड़ा के तहत मंगलवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।

इस चिकित्सा शिविर में डॉ महेश कुमार , डॉ मनोज बरनवाल , डॉ कुणाल , डॉ संतोष कुमार ने अपना योगदान दिया । 75 रोगियों का मुफ्त इलाज किया गया।

चिकित्सा शिविर में कई वरीय नागरिकों को बीपी , डायबिटीज , मलेरिया कई प्रकार की जांच की गई । मुफ्त में कई बीमारी की दवाई भी वितरण किया गया ।

भाजपा के जिला अध्यक्ष अनिल मेहता ने सभी डॉक्टरों का आभार प्रकट किया। कहा कि आप लोग सच में धरती के भगवान है ।प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देश के नागरिक को प्रधान सेवक बनकर सेवा कर रहे है। इधर आप डॉक्टर लोग भी सेवा कर रहे है ।

डॉक्टर महेश कुमार ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों के प्रेरणा स्रोत है ।, हम सब डॉक्टर हमेशा नवादा के नागरिकों के लिए तत्पर रहूंगा ।

इसके बाद नवादा परिसदन में बिहार प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी सूरज पांडेय ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के तहत आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत आयुष्मान भवः अभियान की शुरुआत की गई है ।आयुष्मान योजना 17 सितंबर से शुरू हो चुका है , आयुष्मान कार्ड बनाने का प्रक्रिया को आसान बनाया गया है , खुद ही ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बना सकते है ।

आपको जरूरी दस्तावेज जैसे राशन कार्ड , आधार कार्ड , निवास प्रमाण पत्र , पासपोर्ट साइज फोटो पैन कार्ड अपलोड करना होगा । इसके बाद सरकार सत्यापित करने के बाद आपका नाम योजना में जोड़ दी जाएगी ।

इस योजना के तहत 5 करोड़ से ज्यादा लोग इलाइज कर चुके है , देश भर में 27 हजार से ज्यादा अस्पताल में इसकी सुविधा है ।प्रधान मंत्री नरेद्र मोदी जी देश के गरीबों के उत्थान में दिन रात लगे हुए है ।

हिन्दुस्थान समाचार/डॉ सुमन/गोविन्द

Updated On 20 Sep 2023 12:07 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story