आरएस पुरा, 19 सितंबर (हि.स.)। देश के अन्य हिस्सों की तरह उप जिला आरएस पुरा में भी गणेश चतुर्थी को लेकर श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। इस मौके पर कस्बे तथा आसपास के क्षेत्रों में लोगों ने शोभा यात्रा निकालकर भगवान श्री गणेश जी की मूर्तियों को स्थापित किया।

श्री राधा कृष्ण मंदिर वार्ड नंबर 5 में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महंत राजेश बिट्टू के साथ बीडीसी चेयरमैन तरसेम कुमार शर्मा तथा अन्य सदस्यों ने सभी देशवासियों को गणेश चतुर्थी की मुबारकबाद दी। इस मौके पर महंत राजेश बिट्टू ने बताया कि हर वर्ष मंदिर से गणेश चतुर्थी के शुभ मौके पर एक विशाल शोभा यात्रा निकाली जाती है और उसके उपरांत चौक में भगवान गणेश जी की पवित्र प्रतिमा को स्थापित किया जाता है।

इससे पहले हवन यज्ञ एवं मंत्र उच्चारण किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस पवित्र पर्व को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि लगातार प्रतिमा स्थापित स्थल पर धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे और रोजाना भजन संध्या का आयोजन भी होगा। उन्होंने समस्त लोगों से अपील करते हुए कहा कि वह इस धार्मिक कार्यक्रम में बढ़कर हिस्सा लें। इस मौके पर सरपंच अशोक कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान

Updated On 20 Sep 2023 12:06 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story