जम्मू, 19 सितंबर (हि.स.)। भाजपा नेता शाम लाल लंगर ने कश्मीर घाटी के भीतर छिपे और सक्रिय 4000 से अधिक आतंकवादियों और उनके समर्थकों की संपत्तियों को जब्त करके आतंकवाद के पारिस्थितिकी तंत्र को तोड़ने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है।

उन्होंने यह स्पष्ट करने के लिए उपराज्यपाल मनोज सिन्हा की सराहना की कि आतंकवादियों से निपटने में कोई नरम रुख नहीं अपनाया जाएगा क्योंकि हमारा उद्देश्य आतंक के पारिस्थितिकी तंत्र को पूरी तरह से नष्ट करना है। यहां मीडिया को जारी एक बयान में भाजपा नेता ने कहा कि यह पहल इस संवेदनशील क्षेत्र में पहले से ही खत्म हो चुकी आतंकवादी गतिविधियों को हमेशा के लिए खत्म करने के केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के दृढ़ संकल्प को दोहराती है। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों पर त्वरित दबाव बनाने की रणनीति निश्चित रूप से जल्द ही सराहनीय परिणाम देगी। आतंकवादियों और उनके समर्थकों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाना चाहिए क्योंकि ऐसे जघन्य अपराधों के अपराधी सभ्य दुनिया में किसी भी तरह की नरमी या दया के पात्र नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/राहुल/बलवान

Updated On 20 Sep 2023 12:06 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story