✕
गोड्डा, 19 सितम्बर (हि. स.)। जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग-133 पर मंगलवार को मोटरसाइकिल सवार चार युवकों को देसी कट्टा के साथ पोड़ैयाहाट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सभी युवक बिहार के बांका जिला के जयपुर थाना क्षेत्र के केरवार गांव के है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को गश्ती पर घूम रहे गस्ती दल ने पोड़ैयाहाट हंसडीहा मुख्य मार्ग पर अनीता राइस मिल के पास एक ही बाइक पर चार युवकों को आते देख गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो बाइक सवार चारों युवक गाड़ी रोककर भागने लगे। गश्ती दल ने चारों युवकों को खदेड़ कर पकड़ लिया। तलाशी के दरमियान उन लोगों के पास एक देसी कट्टा बरामद हुआ। तत्पश्चात उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार चारों युवकों में गौतम कुमार यादव, रंजीत कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह और उज्जवल कुमार सिंह है।
हिन्दुस्थान समाचार/ रंजीत

Agency Feed
Next Story