✕
रेल चक्का जाम को लेकर सिल्ली अंचल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:35 PM GMT

x
रांची, 19 सितम्बर (हि. स.)। कुड़मी विकास मोर्चा की ओर से 20 सितम्बर से मुरी जंक्शन में अनिश्चितकालीन रेल टेका (रेल चक्का जाम ) किये जाने की सूचना पर मंगलवार को एसडीओ सदर ने धारा 144 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए संपूर्ण सिल्ली अंचल क्षेत्र में निषेधाज्ञा जारी कर दी है। यह निषेधाज्ञा 19 सितम्बर शाम से अगले आदेश तक के लिए लागू रहेगा।
जारी निषेधाज्ञा में पांच से अधिक व्यक्तियों का एक जगह जमा होने, किसी प्रकार का अस्त्र-शस्त्र, जैसे-बंदुक, राईफल, रिवाल्वर, पिस्टल, बम, बारूद आदि लेकर निकलने, किसी प्रकार का हरवे-हथियार लाठी-डंडा, तीर-धनुष, गडासा भाला आदि लेकर निकलने, किसी प्रकार का धरना, प्रदर्शन, घेराव, जुलूस, रैली और आमसभा का आयोजन करने पर पाबंदी लगा दी गयी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Agency Feed
Next Story