रांची, 19 सितम्बर (हि. स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो ) महासचिव एवं प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम के जरिये मुख्यमंत्री और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन को लेकर दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन पर झामुमो ने कड़ी नराजगी जतायी है। भट्टाचार्य मंगलवार को हरमू स्थित पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में बोल रहे थे।

भट्टाचार्य ने कहा कि जिस मामले में देवाशीष गुप्ता की कमेटी ने सोरेन परिवार को क्लीन चिट दे दी। हाई कोर्ट के जरिये याचिकाकर्ता को कड़ी फटकार और जुर्माना लगायी गयी, उसके बाद भी बार-बार वही पेपर की फोटोकॉपी लेकर राज्य एवं देश स्तर पर भ्रम फैलाना उचित नहीं है। राजनीति में विचारधारा की मतांतर और लड़ाई हो सकती है, मगर उसे व्यक्तिगत रूप से लाने की शुरू हुई नयी परंपरा उचित नहीं है। जब से हेमंत सोरेन को आईएनडीआईए गठबंधन समन्वय समिति का राष्ट्रीय सदस्य बनाया गया है, तब से भाजपा की बेचैनी बढ़ गयी है। यही कारण है कि लगातार विभिन्न माध्यमों से भ्रम फैलाने का काम भाजपा की ओर से किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्व दुखा भगत की ओर से 2002 में सोरेन परिवार के खिलाफ जमीन संबंधी मामले को लाया गया था। बाद में इसी पेपर को पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सामने लाया। उन्होंने ही एसआईटी का गठन किया, इसके बाद एसआईटी ने क्लीन चिट दे दी। यहां तक कि एसआईटी की रिपोर्ट में भाजपा नेताओं का भी नाम आ गया। अब जो मामला खत्म हो गया है, उसे बार-बार लाकर भ्रम फैलाया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/ विकास

Updated On 20 Sep 2023 12:05 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story