कचरा निष्पादन में मापदंड का पालन नहीं, ठेकेदार को नोटिस जारी, जल्द होगी कार्रवाई

धमतरी,19 सितंबर (हि.स.)।धमतरी शहर के 40 वार्डो से निकलने वाले कचरे के निष्पादन के लिए जिस कंपनी को ठेका मिला है, वह कंपनी कचरे के निष्पादन में कोताही बरत रही है। शहरी सीमा से लगे गांव में कचरा डंप किए जाने की शिकायत मिलने के बाद नगर निगम ने आपत्ति जताई है। संबंधित कंपनी को नोटिस जारी कर दिया गया है। जल्दी संबंधित पर कार्रवाई करने के आसार हैं।
महिमा सागर वार्ड स्थित टेंचिंग ग्राउंड में रखकर छनाई के बाद निपटान के लिए अलग-अलग जगहों पर भेजने की व्यवस्था है। जिसकी जिम्मेदारी एक कंपनी को दिया गया है। कंपनी ने इस कचरे को उठाकर अनाधिकृत जगहों में फेंक दिया जिससे किसानों के साथ साथ विपक्षी पार्षदों ने रोष व्यक्त किया है। इधर शिकायत को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम ने कचरा निपटान करने वाली कंपनी को नोटिस जारी कर दिया है।
महिमा सागर वार्ड एवं सोरिद वार्ड स्थित टेंचिंग ग्राउंड में एकत्रित किया जाता है। इन कचरों के निपटान के लिए एक कंपनी को ठेका दिया गया है। कचरे से निकलने वाले पालीथीन को सीमेंट कारखाना भेजा जाना है और मिटटी आदि से खाद तैयार होना है। कचरे को शहरी सीमा फेंके जाने से कचरे की झिल्लियां उड़कर आसपास के खेतों में जा रही है। विपक्षी पार्षदों सहित ननि के स्पीकर अनुराग मसीह ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। इस संबंध में नगर निगम आयुक्त विनय पोयाम ने कहा कि कचरा निपटान के लिए जिस कंपनी को काम सौंपा गया है। उसने किसी अनाधिकृत जगह पर झिल्लीयुक्त कचरा फेंक दिया गया है। इस मामले में संबंधित फर्म को नोटिस जारी कर दिया गया है। अभी तक उसका जवाब नहीं आया है। जवाब आते ही ठेका कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
नियम का पालन नहीं करने वाले पर हो कार्रवाई
नगर निगम के पूर्व सभापति राजेंद्र शर्मा का कहना है कि नगर निगम में कचरा संग्रहण केंद्र के संग्रहित कचरे को एनजीटी के नियमों के तहत नष्ट किए जाने का ठेका लेने वाले ठेकेदार द्वारा खुल्लम-खुल्ला नियम का उल्लंघन किया जा रहा है। कचरा संग्रहण केंद्र दानीटोला 10 फीट गड्डा तथा 150 फीट लंबा एवं 150 फीट चौड़ा गड्ढे में डालकर ब खुले में कचरे को फेंक कर स्वच्छ भारत मिशन के पवित्र उद्देश्य पर प्रश्न चिन्ह लगाया गया है। कचरे को रामपुर वार्ड में 1000 ट्रिप फेंक कर पूरे आसपास के वातावरण को प्रदूषित किया गया। अब यह काम गांवों तक हो रहा है। संबंधित पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/ रोशन सिन्हा
