✕
मुरैना: नहर में मगरमच्छ के आने से गांव में मचा हड़कंप
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:35 PM GMT

x
मुरैना, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले के चिन्नानी थाना क्षेत्र के गुनापुरा गांव की नहर में मंगलवार की सुबह एक मगरमच्छ के आने से हडकंप मच गया और ग्रामीण भयभीत हो गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी तथा पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम को बुलाकर मगर को पकड़वाया गया।
ग्रामीणों के मुताबिक मंगलवार की सुबह कुछ लोगों ने देखा कि एक मगरमच्छ गांव की नहर के किनारे घूम रहा है। मगरमच्छ के आने की जानकारी मिलते ही गांव में हडकंप मच गया और भयभीत लोग घरों में घुस गए। घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना पर से पुलिस ने वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया और टीम ने थोड़ी देर के प्रयास के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया और उसे ले जाकर चंबल नदी में छोड़ दिया गया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है।
हिन्दुस्थान समाचार/शरद/मुकेश

Agency Feed
Next Story