मथुरा, 19 सितम्बर (हि.स.)। थाना राया पुलिस ने मंगलवार मुखबिर की सूचना पर गोंगा रोड पर मीट से भरी मैक्स गाड़ी सहित चार लोगों को हिरासत में ले लिया। इसमें चार कुंटल मीट प्लास्टिक के बोरो में भरा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने मीट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है।

राया एसएसआई शिवकुमार शर्मा ने मंगलवार गोगा मार्ग शिवधाम कॉलोनी के पास से मैक्स गाड़ी (संख्या यूपी 81 डीटी 2998) को रोक लिया। जांच करने पर इसमें प्लास्टिक के बोरो में चार कुंटल मीट भरा हुआ मिला। कागज न दिखा पाने के कारण पुलिस ने गाड़ी सहित चार लोगों को हिरासत में लेकर थाने ले आयी। सूचना पर गौ रक्षक समिति के अध्यक्ष राकेश बंसल कार्यकताओं के साथ थाने पहुंच गए। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने अपने नाम इमरान निवासी जवाहर थाना मुरसान, अरमान निवासी व्यापारी मोहल्ला गया, शराफत निवासी डीग गेट मथुरा और राजा निवासी व्यापारी मोहल्ला थाना राया बताया।

राया थाना प्रभारी निरीक्षक अजय किशोर ने बताया कि इसमें इमरान गया क्षेत्र के अलावा अन्य जगहों पर मीट की सप्लाई करता है। यह मीट गाय का है या अन्य जानवर का इसकी जानकारी जांच के बाद ही मालूम पड़ेगी। मीट को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/महेश/आकाश

Updated On 20 Sep 2023 12:04 AM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story