✕
मप्रः मुख्यमंत्री शिवराज ने जयदीप गोविंद के निधन पर व्यक्त किया दु:ख
By Agency FeedPublished on 19 Sep 2023 6:33 PM GMT

x
भोपाल, 19 सितंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे और वर्तमान में मध्यप्रदेश वाणिज्यिक कर अपील बोर्ड के अध्यक्ष श्री जयदीप गोविंद के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है।
मुख्यमंत्री चौहान ने मंगलवार को अपने शोक संदेश में कहा कि जयदीप गोविंद ने वर्ष 2013 और वर्ष 2014 में क्रमश: विधानसभा एवं लोक सभा निर्वाचन में मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रूप में अविस्मरणीय सेवाएं दीं। मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा को शांति और शोकाकुल परिजनों को यह दु:ख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Agency Feed
Next Story