नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। दिल्ली मेट्रो जिसके लिए केंद्र सरकार के साथ दिल्ली सरकार भी 50 प्रतिशत का फंड देती है। ऐसे में उसके नई लाइन के उद्घाटन में प्रधानमंत्री का अकेले जाना और दिल्ली के मुख्यमंत्री को न बुलाना दुर्भावना ग्रसित सोच को दर्शाता है।

इस बाबत आप नेता व दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री आतिशी ने रविवार को कहा कि, डीएमआरसी जैसे संस्था के उद्धाटन के लिये जहां दिल्ली सरकार का पैसा भी लगा है, उसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को नहीं बुलाना छोटी सोच को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि, भाजपा ख़ुद को दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी मानती है ऐसे में जो व्यक्ति दुनिया के सबसे बड़े नेताओं में से है, दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी की सरकार चला रहे है। वो सिर्फ़ दो किलोमीटर की मेट्रो लाइन के उद्धाटन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री को नहीं बुला सके। आतिशी ने कहा कि, आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के 2 किमी के एक लाइन का उद्घाटन किया। ये मेट्रो लाइन द्वारका सेक्टर-21 से यशोभूमि तक जाती है। और हमें इस बात का बेहद दुख है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली मेट्रो के इस लाइन के उद्घाटन के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी को बुलाना भी ठीक नहीं समझा। जबकि दिल्ली मेट्रो, केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार का जॉइंट वेंचर है।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी

Updated On 17 Sep 2023 6:06 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story