नई दिल्ली, 17 सितंबर (हि.स.)। नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) ने रविवार को स्वच्छता पर जोर देने, एकल-उपयोग प्लास्टिक की हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूक करने और अच्छी स्वच्छ आदतों को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छता ही सेवा पर ध्यान केंद्रित करते हुए भारतीय स्वच्छता लीग में भाग लिया है।

इसमें एनडीएमसी ने आज नई दिल्ली के नेहरू पार्क में स्रोत पर कचरे को अलग करने और एकल उपयोग प्लास्टिक के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया।

एनडीएमसी के वरिष्ठ अधिकारी ने वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों और सार्वजनिक स्वास्थ्य, नागरिक और बागवानी विभाग के सभी स्वच्छता योद्धाओं को स्वच्छता शपथ दिलाई। इस कार्यक्रम में लगभग 350 लोगों ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारीयों, स्वच्छता योद्धाओं, स्वयंसेवकों के साथ साथ सुबह की सैर करने वाले लोगों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम का समापन पार्क में स्वच्छता योद्धाओं द्वारा प्लॉगिंग अभियान के साथ किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ अश्वनी

Updated On 17 Sep 2023 6:06 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story