इटानगर, 1 सितम्बर (हि.स.)। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी इटानगर क्षेत्र में रहने वाले आदि समुदाय ने अपने कृषि उत्सव सोलुंग को यहां सोलुंग मैदान में बहुत धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस विशेष अवसर पर राजीव गांधी विश्वविध्यालाय के कुलपति साकेत कुशवाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने आदि समुदाय को अच्छी फसल और मानव कल्याण के लिए शुभकामनाएं दीं।

उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में विश्वविध्यालय के कुलपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान मैंने अरुणाचल प्रदेश के समुदायों से बहुत कुछ सीखने को मिला है, जिसमें अरुणाचलियों की परंपरा, संस्कृति और त्यौहार भी शामिल हैं। जिसको मैं अपने साथ लेकर जाउंगा।

सोलुंग त्यौहार अरुणाचल प्रदेश की आदि जनजाति द्वारा मनाया जाने वाला एक लोकप्रिय कृषि त्यौहार है। जहां भगवान और देवी से अच्छी फसल और समृद्धि के लिए प्रार्थना की जाती है।

इस अवसर पर सम्मानित अतिथि के रूप में उपस्थित इटानगर के उपायुक्त तालो पोतोम ने भी आदि समुदाय को बधाई दी।

कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पारंपरिक नृत्य, लोकनृत्यों की महफिल सजी।

हिन्दुस्थान समाचार /तागू/अरविंद

Updated On 1 Sep 2023 7:38 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story