अनेक कैदियों व बंदियों से मोबाइल, सिम व पैन ड्राइव बरामद

हिसार, 2 जून (हि.स.)। जेलों में लगातार सिम व अन्य सामान मिलने की शिकायतों के चलते जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कुलदीप सिंह के नेतृत्व में विशेष टीम ने शुक्रवार को यहां की सेंट्रल जेल में छापा मारा। टीम ने जेल में तलाशी अभियान चलाया। टीम में जेल उप अधीक्षक धर्मबीर सिंह, सीआइए प्रभारी प्रहलाद राय, सीआईए 2 प्रभारी विरेन्द्र सिंह के अलावा हिसार पुलिस एवं जेल कर्मचारी शामिल रहे।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक तलाशी के दौरान ब्लॉक नंबर 10 के कमरा नंबर 2 में पटियाला के शेरगढ़ निवासी गब्बर से एक मोबाइल, सिम कार्ड व 32 जीबी मैमोरी कार्ड मिला। इसी तरह कमरा नंबर 3 में बंद हवालाती पंजाब के मूनक जिले के बसेरा निवासी जसविन्द्र के पास से सिम सहित एक मोबाइल, सातरोड निवासी सुमित के पास से सिम सहित मोबाइल, राजीव नगर के जोगेन्द्र से सिम सहित मोबाइल व 32 जीबी पैन ड्राइव, ब्लॉक नंबर 7 के कमरा नंबर 7 में बंद मोठ गांव निवासी नरेश के पास से तीन सिम कार्ड व एक मोबाइल, ब्लॉक नंबर 11 के कमरा नंबर 2 में बंद खरक पूनिया निवासी प्रदीप के पास से एक सिम कार्ड व दो मोबाइल, राजली गांव के अमित से सिम सहित एक मोबाइल फोन, ब्लॉक नंबर 6 के कमरा नंबर 4 में बंद कुलेरी गांव के सलीम खान से सिम सहित एक मोबाइल फोन, ब्लॉक नंबर 9 के कमरा नंबर 2 में बंद मात्रश्याम गांव के अशोक के पास से एक मोबाइल, ब्लॉक नंबर 12 के कमरा नंबर 1 में बंद झज्जर जिले के रेडूवास निवासी धीरपाल के पास से एक सिम कार्ड बरामद हुआ।

हिन्दुस्थान समाचार/राजेश्वर/संजीव

Updated On 2 Jun 2023 7:52 PM GMT
Agency Feed

Agency Feed

Next Story